Fri. Mar 29th, 2024

दिल्ली- समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके

 



दिल्ली- समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में मंगलवार शाम 4:30 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, हालांकि इससे भारत में किसी नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के तेज झटकों से मंगलवार को पाकिस्तान के साथ-साथ भारत कई राज्‍यों के लोग हिल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। पाकिस्तान के जातलां में भूकंप का केंद्र बताया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, शाम 4:30 के आसपास उत्तर भारत के लोगों को भूकंप के झटके लगे। पाकिस्तान में कई जगहों पर भूकंप से सड़कें टूट गईं और गाड़ियां पलट गई हैं। वहीं, जातलां में एक महिली की मौत की भी खबर है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इनमें जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ भी शामिल हैं। भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल थी, जबकि इसका अधिकेंद्र लाहौर से उत्तर पश्चिमी दिशा में 173 किलोमीटर की दूरी पर था।



About Author

यह भी पढें   पहाड़ी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: