Fri. Mar 29th, 2024

नेपाल का महत्वपुर्ण दस्तावेज पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र के पास, सरकार का आरोप

२५ सितम्बर,  काठमांडू । राष्ट्रियसभा अन्तर्गत का ‘प्रत्यायोजित व्यवस्थापन तथा सरकारी आश्वासन समिति’ ने कुछ समय पहले ही परराष्ट्रमन्त्री प्रदीपकुमार ज्ञवाली को बुलाकर यह पूछा था कि हमारा राष्ट्रीय महत्व का दस्तावेज कहां है ?
समिति ने मन्त्री ज्ञवाली से राष्ट्रिय महत्व का दस्तावेज रेकर्ड में नहीं मिलने पर पूछ ताछ किया था । राष्ट्रीय सभा का उस समिति का एक सदस्य ने बताया ‘नेपाल के साथ हुयी सुगौली सन्धि, सन् १९५० का नेपाल–भारत मैत्री सन्धि, ब्रिटिश–नेपाल सन्धि लगायत का महत्वपूर्ण दस्ताबेजों का असली प्रति रेकर्ड में नहीं मिल रहा है इसलिये हमने मन्त्रियों को पूछ ताछ के लिया बुलाया था ।
प्रत्यायोजित व्यवस्थापन तथा सरकारी आश्वासन समिति का सांसद के जानकारी अनुसार मन्त्री ज्ञवाली ने समिति को बताया कि उस प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज पूर्वराजा ज्ञानेन्द्र दरबार से बाहर होते समय अपने साथ लेकर गया होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: