Thu. Mar 28th, 2024

त्रि. वि. रजिष्ट्रार कार्यालय में तालाबन्दी

२३ अक्टुबर, काठमांडू । त्रिभुवन विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने अनुचित ढङ्ग से जनप्रशासन केन्द्रीय विभाग का विभागीय प्रमुख नियुक्त करने के आरोप में स्वतन्त्र विद्यार्थी युनियन और नेपाल विद्यार्थी संघ ने तालाबन्दी किया है ।
मंगलवार विभाग में तालाबन्दी कर उनलोगों ने बुधवार त्रिवि रजिस्टार कार्यालय में भी तालाबन्दी किया है ।
विगत में प्राध्यापक को ही विभागीय प्रमुख बनाने का प्रचलन तोडकर उपप्राध्यापक को निमित्त प्रमुख बनाये जाने की बात कहते हुये नेविसंघ का जनप्रशासन क्याम्पस एकाइ आन्दोलित बना है ।
संघ का इकाइ अध्यक्ष सुदीप श्रेष्ठ के अनुसार वरिष्ठतम प्राध्यापक को विभागीय प्रमुख नियुक्त करना चाहिये, एक ही व्यक्ति दो संस्था का प्रमुख नहीं रखना चाहिये और विभाग में आवश्यक कर्मचारी का दरबन्दी उपलब्ध कराने की मांग के साथ तालाबन्दी किया है ।
बताया जा रहा है कि त्रिवि पदाधिकारी बैठक ने त्रिवि में रिक्त विभाग और क्याम्पस के पाँच पदों में पुराने को ही निरन्तरता देने की नीति बनाया गया था परन्तु अन्यत्र इसी सिद्धांत अनुसार नियुक्ति होने के बाबजुद भी जनप्रशासन में मापदण्ड को दबाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: