Fri. Mar 29th, 2024

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब ख़ुर्शीद ने कठिया-मठिया पंचायत भ्रमण कर चौपाल लगाया

रेयाज आलम , बीरगंज, कार्तिक २८ गते, विहिवार । भारत के बिहार प्रदेश के सिकटा के माननीय विधायक सह सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब ख़ुर्शीद उर्फ़ फिरोज अहमद ने बुधवार को कठिया-मठिया पंचायत में भ्रमण कर गाँवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के समस्याओं से रू-ब-रू हुए।



मंत्री ने कठिया- मठिया गांव के चौपाल में ग्रामीणों को मुख्यमंत्री के जल-जीवन हरियाली योजना समेत विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री जी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जल संरक्षण तथा पेड़-पौधे लगाने का अपील किया और साथ कहा कि सिकटा-भेड़िहरवा तथा कठिया मठिया-विशुनपुर समेत प्रखंड से होकर गुजरने वाली एक भी सड़क मार्च तक टूटी नहीं रहेगी। सभी सड़कों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू हो जाएगा।

कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश सचिव, सह चनपटिया विधानसभा प्रभारी वाक़िफ़ अली अमान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल, म० अमानुल्लाह साहब, आप्त सचिव मनोज पटेल, मुखिया प्रतिनिधि बिनोद महतों, विधायक प्रतिनिधि विजय शंकर यादव, अशोक सिंह, संतोष ठाकुर, रुपेश गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी जिलापरिषद सह प्रखंड उपाध्यक्ष शब्बीर अनवर उर्फ मुन्ना जी, आलोक पांडे, पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव, युव नेता साजिद राजा उर्फ़ राजा बाबू, युवा जदयू के पंचायत अध्यक्ष कुदूस आलम, तबरेज़ आलम, कृत नारायण सिंह, राज नारायण कुंवर व चंदेश्वर सिंह समेत कई शामिल थे।



About Author

यह भी पढें   नेपाल के 43 छात्र कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्तर की परीक्षाओं में उत्कृष्ट
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: