विप्लव समूह के २ कार्यकर्ता गिरफ्तार
काठमांडू, १७ नवम्बर । नेपाल पुलिस ने दाङ जिला से नेत्रविक्रम चन्द समूह के दो कार्यकर्ता को नियन्त्रण में लिया है । प्राप्त सूचना अनुसार बबई गांवपालिका इन्चार्ज निमबहादुर डाँगी और विप्लव समूह के सेक्सन अध्यक्ष (शान्तिनगर गांवपालिका–१ पटेरीखोला निवासी ३० वर्षीय प्रकाश बुढामगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
जिला पुलिस कार्यालय दाङ के अनुसार ३२ वर्षीय डाँगी प्रदेश ३–००२प–१२०४ नम्बर की मोटरसाइकिल लेकर गांव–गांव में छीप–छीप कर रह रहे थे, ऐसी ही अवस्था में शनिबार दिन में उनको गिरफ्तारी में ली गई है । बुढामगर को शुक्रबार शाम गिरफ्तार की गई थी । पुलिस ने कहा है कि दोनों को इलाका पुलिस कार्यालय तुलसीपुर में रख कर थप अनुसंधान हो रही हे ।
