शिविर में 41 लोगो ने किया रक्तदान
माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर मेन रोड स्थित कार्यालय प्रांगण में शनिवार को नवरत्न बचत तथा ऋण सहकारी संस्था लिमिटेड के बैनर तले रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया ।कार्यक्रम का अध्यक्षता संस्था का अध्यक्ष मनोज मिश्र ने किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक के एन ठाकुर सहित संस्था के सदस्यगण व अन्य लोग मौजूद थे । आयोजक संस्था ने बताया कि रक्तदान शिविर में अध्यक्ष सहित सदस्यगण व अन्य कुल 41 लोगो ने रक्तदान किया । आयोजक संस्था का अध्यक्ष मनोज मिश्र ने बताया कि इस संस्था के द्वारा पिछले आठ वर्षों से रक्तदान शिविर लगाया जाता है ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके । कार्यक्रम में कई स्वास्थ्यकर्मी व अन्य लोग भी मौजूद थे ।
