पोखरा में त्रि–दीवसीय नेपाल–भारत सीमा सुरक्षा बैठक
पोखरा, २० नवम्बर । नेपाल और भारत की सीमा सुरक्षा संबंधी विषयों को लेकर पोखरा में त्रि–दीवसीय सीमा सुरक्षा बैठक होने जा रहा है । तीन दिन तक जारी रहनेवाला उक्त बैठक में नेपाल की ओर से गृह एवं परराष्ट्र मन्त्रालय के प्रतिनिधि और भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधि सहभागी होंगे ।
समाचार स्रोत के अनुसार नेपाल की ओर से सशस्त्र पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र खनाल और भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल के डाइरेक्टर जनरल राजेन्द्र चन्द्र अपनी–अपनी टोली से नेतृत्व प्रदान करेंगे । बैठक में नेपाल की ओर से १० और भारत की ओर से ६ पदाधिकारी रहेंगे ।
बैठक में सीमा अपराध, सीमा में संयुक्त गस्ती, अवैध कारोबार नियन्त्रण जैसे विषयों में विचार–विमर्श होनेवाला है ।
