Thu. Mar 28th, 2024

तीन दिन तक मौसम में बदलाव, पानी, तथा हिमपात की सम्भावना

२४ नवम्बर, काठमांडू । पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली के प्रभाव के कारण आगामी तीन दिन तक बदली, वर्षा तथा हिमपात की सम्भावना है । मौसम पूर्वानुमान महाशाखा का मौसमविद ने बताया कि पश्चिमी न्यूनचापीय प्रणाली के प्रभाव के कारण पूरे देश में आंशिक परिवर्तन होगा । कुछ स्थानों में हल्का वारिष होगी और उच्च हिमाली जगहों पर हिमपात होने की सम्भावना है ।
महाशाखा द्वारा मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन जारी करते हुये सामान्य सतर्कता अपनाने का अनुरोध किया हे । महाशाखा के मौसमी प्रक्षेपण अनुरुप गुरुवार मौसम में परिवर्तन होने वाला है । सम्पूर्ण देश में मौसम में सामान्य बदलाव आयेगा जिससे ठंढ बढ सकती है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: