Fri. Mar 29th, 2024

राज्यमन्त्री बनने के लिये बेटा ने रोका, पत्नी ने साथ दियाः दुगड

२४ नवम्बर, विराटनगर । उद्योगी मोती दुगड को उद्योग, वाणिज्य तथा आपूर्ती राज्यमन्त्री बनने के बाद सत्तारुढ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा)में असन्तुष्टि देखा गया है । नेकपा के सहयोग के आधार में ही बने राज्यमन्त्री दुगड के ऊपर श्रम तथा सामाजिक सुरक्षा ऐन कार्यान्वयन में असहयोग करने का आरेप लगा है ।
राज्यमन्त्री दुगड ने बताया कि हमें मन्त्री बनने से बेटा रोक रहा था परन्तु पत्नी ने मन्त्री बनने के लिये साथ दी ।
शनिवार विराटनगर आकर दुगड उद्योगी व्यावसाईयों से स्वागत ग्रहण कर उन्होंने बताया कि मैं जो आज मन्त्री बना हूं वह अपनी पत्नी के कारण ही सहज हो पाया । क्योंकि जब मैंने अपने बेटे से लण्डन फोन कर पूछा कि बेटा मैं मन्त्री बनने जा रहा हूं तो बेटा ने कहा पापा मन्त्री मत बनिये । बेटा ने कहा कि अगर आप मन्त्री बन जायेंगे तो इतना सारा प्राजेक्ट कौन देखेगा ? इस प्रश्न से कुछ देर के लिये मुझे भी असहज लगा परन्तु पत्नी ने बोली कि आप मन्त्री बन सकते हैं कि क्योंकि आपका काम अब मैं देखूंगी । उन्होंने कहा कि अब सारे कामों की जिम्मेदारी मेरे ऊपर है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: