मधेश का बेटा आस्विनी कान्त झा और निशु कान्त झा सिंगापुर में सम्मानित
२५ नवम्बर, काठमांडू । सिंगापुर में हाल में ही सम्पन्न छठा ‘अन्तराष्टी«य गोल्डेन ब्राण्ड अवार्ड २०१९’ में ४ नेपाली सम्मानित हुये हैं । जिसमें से दो मधेश का ही बेटा है ।
३० राष्ट्र का विभिन्न २५ बिधाओं में नेमिनिज ४ सौ पुरुष सहभागी अवार्ड में मधेश का कोरियोग्राफर आस्विनी कान्त झा और पेजेण्ट निर्देशक निशु कान्त झा सम्मानित हुये हैं ।
सिंगापुर के आर्किड कन्ट्री क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आस्विनी और निशु को सौन्दर्य प्रतियोगिता तथा मोडलिङ में इनका महत्वपूर्ण योगदान के आधार पर इन्हें अवार्ड प्रदान किया है ।
आस्विनी और निशु को उक्त अवार्ड कार्यक्रम का प्रमुख अतिथि इन्डोनेसिया का राजा अरिया पकु आलम अल हज ने प्रदान किया है ।
इसी प्रकार २० देशों से करीब २५० महिलाओं की सहभागीता वाले दूसरे अवार्ड ‘लेडी अफ एक्सिलेन्स अवार्ड २०१९’ ब्यबासयी तथा मोडल एलिजा महर्जन और डान्स कोरियोग्राफर सावित्री खत्री को मिला है ।
