उपचार के लिए प्रधानमन्त्री ओली को भारत आने के लिए निमन्त्रण
काठमांडू, १ दिसम्बर । भारतीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को उपचार के लिए भारत आने के लिए निमन्त्रण किया है । एपेन्डिस का अप्रेशन कर आइसियू में रहे प्रधानमन्त्री ओली को स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए एक सन्देश भेजे हैं, जहां मोदी जी ने थप उपचार के लिए भारत आने को निमन्त्रण भी किया है ।
भारतीय प्रधानमन्त्री मोदी ने अपने सन्देश में कहा है कि उपचार सहयोग के लिए भारत तयार है । आज प्रकाशित नयां पत्रिका दैनिक ने लिखा है कि उपचार के लिए भारत ने कुटनीतिक प्रस्ताव रखा है । कुटनीतिक चैनल मार्फत नेपाल स्थित परराष्ट्र मन्त्रालय को प्राप्त पत्र में मोदी जी ने स्वास्थ्य लाभ संबंधी कामना करते हुए लिखे हैं कि भारत ओली जे के साथ निरन्तर सहकार्य के लिए शुभेच्छुक है ।
