Fri. Mar 29th, 2024

दश वर्ष के अन्दर उड्यन क्षेत्र आइकाओ के मापदण्ड मेंः मन्त्री भट्टराई

३ दिसम्बर, भद्रपुर । संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्डयनमन्त्री योगेश भट्टराई ने बताया कि आगामी दश वर्ष के अन्दर नेपाल के समग्र नागरिक उड्डयन क्षेत्र को अन्तराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सङ्गठन (आइकाओ) के मापदण्ड में पहुंचाया जायेगा ।
चन्द्रगढी विमानस्थल को विस्तार तथा विकास गुरुयोजना के सम्बन्ध में झापा के विर्तामोड में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मन्त्री भट्टराई ने जानकारी दिया कि अन्तराष्ट्रीय मापदण्ड में पहुंचाने की तैयारी के लिये अभी देश भर के विमास्थलों का अभी स्तरोन्नति हो रहा है ।
उन्होंने बताया कि चन्द्रगढी विमानस्थल को अत्याधुनिक ढङ्ग से विकास और विस्तार करने के गुरुयोजना को समर्थन किया गया है । इसके लिये जमीन अधिग्रहण करने पर किसी प्रकार का विवाद नहीं होने का उन्होंने धारण व्यक्त किया । मन्त्री भट्टराई ने कहा कि ‘प्रधानमन्त्री का गृह जिला का एयरपोर्ट होने के कारण इस पर विशेष जोड होना चाहिये ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: