वीरगन्ज नाका से काली मिर्च की तस्करी
२२ दिसम्बर, वीरगञ्ज । तस्करी कर भारत ले जा रहे आशंका के आधार पर प्रहरी ने ३ हजार किलो कालीमिर्च बरामद किया है । वीरगञ्ज—१६, इनर्वा से ना २ ख ९८०२ नम्बर का ट्रक के साथ साथ प्रहरी ने काली मिर्च नियन्त्रण में लिया है ।
प्रहरी ने जानकारी दिया कि काली मिर्च १० लाख ३७ हजार ४ सौ रुपैया के बराबर है ।
पर्सा प्रहरी ने बताया कि भन्सार क्षेत्र से अत्यधिक परिणाम में यह दूसरी बार काली मिर्च बराकद किया गया है । इससे पहले ०७५ जेठ २२ गते को भी काली मिर्च लोड युपी ७८ बिटी ३८०४ नम्बर का भारतीय ट्रक वीरगञ्ज रक्सौल नाका स्थित शंकराचार्य के पास प्रहरी ने नियन्त्रण में लिया था जिसमें १२.२ टन काली मिर्च था ।

