बाल्टिन में डूबने से एक शिशु की मौत
२३ जनवरी, सर्लाही । सर्लाही जिला के कविलासी नगरपालिका में बाल्टिन में डूबने से एक १२ महीना की शिशु की मृत्यु हुयी है ।
इलाका प्रहरी कार्यालय हरिपुर का प्रहरी निरीक्षक विक्रम साह ने जानकारी दिया कि सर्लाही के नगरपालिका–८, अगर्वा के सरोजकुमार यादव की बेटी नन्दनी यादव का बाल्टिन में डूबने से मृत्यु हुयी है ।
बच्चे को बडा करने में बहुत मुश्किल होती है । बच्चों के ऊपर पूर्ण निगरानी की आवश्यक्ता होती है क्योंकि बच्चे को कुछ पता नहीं होता कि अगला कदम उठाने में किस प्रकार खतरा है । इस विभिन्न निगरानी के आभाव के कारण एक माता पिता ने अपने १२ महीना अर्थात एक वर्ष के शिशु को खो दिया ।

