Fri. Apr 19th, 2024

१९ फरवरी, काठमांडू । पशुपति क्षेत्र विकास कोष ने जानकारी दिया कि शिवरात्रि के अवसर पर पशुपतिनाथ में भीड को व्यवस्थित करने के लिये इसबार ५ हजार स्वयंसेवक परिचालन किया जायेगा । जिसमें नेपाल स्काउट के स्वयंसेवक भी रहेंगे ।
पशुपति क्षेत्र विकास कोष का सदस्य सचिव डा. प्रदीप ढकाल ने जानकारी दिया कि स्वयंसेवकों को दर्शन लाइन का सहजीकरण के लिये बाहरी क्षेत्र में परिचालन किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि शिवरात्री के अवसर पर पशुपति क्षेत्र में गाँजा भाङ खाने के लिये प्रतिबन्भ लगाया गया है । उनका कहना है गांजा चरस खाकर शिवरात्रि मनाने का सन्देश गलत है ।
शिवरात्रि में पशुपति क्षेत्र सुरक्षा के लिये नेपाल प्रहरी, सशस्त्र प्रहरी और राष्टी«य अनुसन्धान विभाग का सुरक्षाकर्मी परिचालन किया जायेगा । सदस्य सचिव ढकाल ने जानकारी दी कि  सादा पोशाक में भी प्रहरी परिचालन कर मेला क्षेत्र का अनुगमन किया जायेगा ।
इसी प्रकार पूजा करने के लिये चार लाइन की व्यवस्था की जायेगी जिससे दर्शनार्थी को सहज ढंग से दर्शन करने अवसर मिले ।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: