साल्ट ट्रेडिंग के पास १० महीना से अधिक नमक आपूर्ति की क्षमता
८ मार्च, काठमांडू । बजार में नमक आभाव के सम्बन्ध में साल्ट ट्रेडिङ्ग कर्पोरेशन लिमिटेड का ध्यानाकर्षण हुआ है ।
कुछ दिनों से नेपाली जनता में नमक तथा अन्य खाद्यान्न वस्तु को खरिद कर संचित करने का होरबाजी देखा जा रहा है । जनता में त्रास फैला है कि हमें फिर से न वो नाकाबन्दी तथा भूकम्प के समय जैसा दुख भुगतना पडे ।
इसी सम्बन्ध में साल्ट ट्रेडिंग का कहना है कि विगत में नेपाल में हुई नाकाबन्दी, विनाशकारी भूकम्प के समय में नेपाल में सहज, सरल और सुपथ मूल्य में आयोडिनयुक्त नमक का आपूर्ति व्यवस्था साल्ट ट्रेडिङ्ग ने करते आया है । साल्ट ट्रेडिंग का केन्द्रीय कार्यालय ने जानकारी दिया कि सम्पूर्ण नेपाली जनता के लिये नमक का आपूर्ति व्यवस्था मिलाने के लिये कर्पोरेसन अन्तर्गत का विभिन्न कार्यालयों में भी लगभग १,३६,००० मेट्रिक टन गोदाम में और २२,५०० मेट्रिक टन मार्गस्थल कर लगभग १,५८,५०० मेट्रिक टन आयोडिनयुक्त नमक बफर स्टक है ।

