Fri. Mar 29th, 2024

नेपाल–चीन भीडियो कन्फ्रेन्स की तैयारी

काठमांडू, २० मार्च । कोरोना वायरस संबंधी प्रभाव और अनुभव आदन–प्रदान के लिए आज नेपाल और पड़ोसी देश चीन के बीच भीडियो कन्फ्रेन्स होने जा रहा है । भीडियो कन्फ्रेनस के लिए आज दिन ३ बजे के लिए समय तय किया गया है ।
प्रधानमन्त्री कार्यालय सिंहदबार से होनेवाला भीडियो कन्फ्रेन्स में दक्षिण एसियाली अन्य देशों की भी सहभागिता रहेगी । भीडियो संवाद में देनों देशों की स्वास्थ्य परराष्ट्र मन्त्रालयों की अधिकारी सहभागी रहेंगे । परराष्ट्र मन्त्री प्रदीप ज्ञावली ने कहा है कि कोरोना की संभावित संक्रमण और आपसी सहयोग संबंधी विषयों में भी बातचीत होने जा रहा है ।
स्मरणीय है, चीन सरकार की ओर से कोरोना नियन्त्रण के लिए आवश्यक प्राविधिक, मेडिकल और दक्ष जनशक्ति सहयोग के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त हो चुकी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: