Fri. Mar 29th, 2024

सड़क व्यापारी को माक्स और सेनिटाइजर वितरण

काठमांडू, २२ मार्च । सांसद् प्रदीप यादव ने सड़क व्यापारी को लक्षित कर माक्स र्आर सेनिटाइजर वितरण किया है । कोरोना वायरस (कोभिड–१९) संबंधी जोखिम को लक्षित कर उन्होंने वीरगंज माइस्थान बजार तथा घण्टाघर क्षेत्र के आसपास सड़क में रहकर व्यापार व्यवसाय करनेवालों को सांसद् यादव ने माक्स और सेनिटाइजर वितरण किया । सांसद् यादव के स्वकिय सचिव निखिल वर्णवाल ने कहा है कि विभिन्न समूह में १ हजार ५ सौ सर्जिकल माक्स और ५ सौ सेनिटाइजर वितरण किया गया है ।
सांसद् यादव ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए माक्स प्रयोग करना जरुरी है, इसीलिए सामान खरीद करते वक्त हो या रुपैयां लेते वक्त और देते वक्त सेनिटाइजर प्रयोग अनिवार्य है । सड़क व्यापारी से उन्होंने यह भी आग्ह किया है कि नेपाल सरकार और डब्ल्युएचओ द्वारा जारी निर्देशन अनुसार स्वशासन और स्वच्टा में रहना जरुरी है । उन्होंने यह भी कहा है कि अत्यावश्यक काम के लिए ही घर से बाहर जाना चाहिए, नहीं तो घर के अन्दर ही रहना है ।
माक्स तथा सेनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में जिल्ला समन्वय समिति पर्सा के संयोजक नेक महमद अंसारी, प्रदेश सांसद जन्नत अंसारी, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव तबरेज अहमद, वीरगंज महानगर अध्यक्ष ईश्वर यादव जैसे पार्टी संबंध नेता–कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: