Thu. Mar 28th, 2024

अब सातों प्रदेश में कोरोना परीक्षण

काठमांडू, ६ अप्रिल । अब (सातों) प्रदेश में कोरोना संक्रमण परीक्षण होने जा रहा है । आइतबार सम्पन्न कोरोना रोकथाम तथा नियन्त्रण उच्चस्तरीय समन्वय समिति बैठने निर्णय किया है कि सातों प्रदेश में कोरोना परीक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्थापन किया जाएगा । समिति का कहना है कि सातों प्रदेश में ल्याब स्थापना और परीक्षण की दायर बढ़ाई जाएगी ।
समिति ने यह भी निर्णय किया है कि कोरोना संक्रमित से सम्पर्क में आएसभी व्यक्ति में (कन्ट्याक्ट ट्रेसिङ) कोरोना परीक्षण किया जाएगा । सरकार ने कहा है अभी तक ९ व्यक्ति में कोरोना पाया गया है और उन लोगों की सभी परिवारिक सदस्यों में भी कोरोना परीक्षण हो चुका है । अब उन लोगों की संपर्क में आए अन्य लोगों को भी पहचान कर परीक्षण करने की तैयारी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: