Thu. Mar 28th, 2024

मनोज बनैता, सिरहा, ६ अप्रैल ।



लकडाउन के संवेदनशीलता को ध्यान मे रखते हुवे प्रदेश सभा सदस्य सुरिता साह ने अपने क्षेत्र के लोगों की वर्तमान अवस्था का जायजा ली है । कोरोना भाइरस के कारण पूरा विश्व ही संकट में है, खासतौर से बिपन्न वर्ग आर्थिक मार झेल रहा है । इसीकारण सांसद साह  अपने क्षेत्र के लोगो से बार बार सम्पर्क में रहती है । उनका कहना है कि अभी के हालात मे हमारे दैनिक रुप से मजदुरी कर जीवन पाल रहे लोगों का कष्ट बाँटना हमारा उत्तरदायित्व भी है और धर्म भी ।

सांसद साह ने स्थानीयतह के जनप्रतिनिधि संग मुलाकात कर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया राहत को सही रुप से उपयोग करने के लिए निर्देश सहित निवेदन की है । इसके साथ ही साह ने जनप्रतिनिधि के रोहवर मे अपने मासिक वेतन से अति आवश्यक जगहों पर ड्राम और साबुन उपलब्ध कराई है । सान्सद साह ने स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान कही है कि कोरोना का फिलहाल एक ही ईलाज है वह ये है कि हम सब घर मे ही रहें और लकडाउन का पुर्ण पालन करें । समय समय पर हाथ धोते रहें ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल–भारत विद्युत आयात समझौते का नवीकरण
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: