Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू से पैदल घर जा रहे ३३ भारतीय नागरिक धनुषा में अलपत्र

धनुषा, २८ अप्रील । काठमांडू में इट्टा–भट्टा कारखाना में मजदूरी करनेवाले ३३ भारतीय नागरिक धनुषा जिला स्थित जटाही नाका में अलपत्र हैं । वे लोग काठमांडू से पैदल चल कर सीमा तक पहुँच गए थे । लेकिन सोमबार उन लोगों को भारत प्रवेश करने से रोका गया है । वे लोग भारत, बिहार राज्य स्थित दरभंगा और मधुवनी स्थायी निवासी है । वे लोग ललितपुर जिला लेले स्थित एचडी इट्टा उद्योग में कार्यरत थे ।
लकडाउन के कारण बिगत १ महीना से उद्योग बंद है । खाने रहने के लिए समस्या होने के कारण वे लोग पैदल चलकर यहां पहुँच गए थे ।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उन लोगों को नियन्त्रण में लेकर नगराइन नगरपालिका–२ स्थित राजेश्वरी माध्यमिक विद्यालय में रख दिया है । वे लोग रातभर विद्यालय भवन प्यासेज में रहे हैं । २० वर्षीय सन्तोष यादव को कहना है कि यहां खाने रहने की उचित व्यवस्थान भी नहीं है । उन लोगों ने कहा है कि नेपाल पुलिस ने उन लोगों को यही रोक कर रखा दिया । धनुषा जिला के प्रमुख जिला अधिकारी कोषहरि निरौला ने कहा है कि उन लोगों यही क्वारेन्टाइन में रखने की तैयारी हो रही है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: