Wed. Apr 23rd, 2025

रेडियो नेपाल की प्रथम गायिका रानूदेवी नहीं रही

काठमांडू, १ मई । रेडियो नेपाल की प्रथम गायिका रानुदेवी अधिकारी अब इस दुनियां में नहीं रही है । ८३ वर्षीया गायिका अधिकारी को आज सुबह २ बजे काठमांडू स्थित केएमसी अस्पताल में निधन हो गया है । वह रेडियो नेपाल में गीत गानेवाले प्रथम महिला हैं । रेडियो नेपाल की स्थापना से ही उन्होंन यहां गीत गाई है ।
रानुदेवी एक प्रजातन्त्र स्वतन्त्र सेनानी भी हैं । तत्कालीन राणा शासकों के विरुद्ध क्रान्तिकारी गीत गाकर उन्होंने राणा शासन विरुद्ध जारी क्रान्ति में सहयोग किया था । रानुदेवी का जन्म वीरगंज में सन् १९३६ नोभेम्बर महिना में हुआ था । नेपाली कांग्रेस निकट रहकर राजनीति में क्रियाशील वह एक शिक्षिका भी थी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed