बांके और रुपन्देही निवासी दो व्यक्ति में कोरोना संक्रम पुष्टी, कूल संख्या ५९ पहुँच गई
काठमांडू, १ मई । नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है । शुक्रबार स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने कहा है कि बांके और रुपन्देही में कोरोना वायरस संक्रमित दो व्यक्ति पहचान में आए हैं, ल्याब परीक्षण से उन लोगों में कोरोना पुष्टी हो चुकी है ।
मन्त्रालय के अनुसार बांके निवासी ६० वर्षीय पुरुष और रुपन्देही में २५ वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण पुष्टी हुई है । दोनों की स्वास्थ्य अवस्था सामान्य हैं । अब नेपाल में कूल कोरोना संक्रमितों की संख्या ५९ पहुँच गई है । ५९ लोगों में १६ व्यक्ति पूर्ण ठीक होकर अपने घर वापस हो चुके हैं ।
मन्त्रालय ने कहा है कि अभी तक कूल ५८ हजार ८ सौ ७१ लोगों में कोरोना परीक्षण हो चुका है । प्रदेश नंं. १ में ४९८५, प्रदेश नं. २ में ५४५६, बागमती प्रदेश में ८३६१, गण्डकी प्रदेश में ५४११, प्रदेश नं. ५ में ३७९९, कर्णाली प्रदेश में ५४३६ और सुदूरपश्चिम प्रदेश में १३४११ व्यक्तियों में आरडिटी परीक्षण सम्पन्न हुआ है ।