Tue. Apr 29th, 2025

घर का काम नही आसान, अब जाकर माने श्रीमान : सारिका अग्रवाल

लॉकडाउन का मजदूर

मजदूर दिवस पर लकड़ियां

बिनता एक नन्हा मजदूर दिखा
उसके माथे पर न चिंता की लकीर

न महामारी का खौफ दिखा
ईंधन के लिए मजबूर है
फिर भी बाहर निकलकर खुश है
मजदूर थक कर चूर है पर
अपना पसीना लगता उसको जन्नत का हूर है।
उसकी मेहनत की वो दो रोटी
होती अधपकी बडी मोटी-मोटी
क्षुधा शांत करने को है वो बेबस
ऐसे रोज मनाता होगा वो ये मजदूर दिवस
ऐसे रोज मनाता होगा वो ये मजबूर दिवस।

यह भी पढें   स्पेन और पुर्तगाल में बिजली गुल...जन जीवन अस्त व्यस्त

 

लॉकडाउन के हालात

घर का काम नही आसान
अब जाकर माने श्रीमान
आया झाड़ू पोछा जब हाथ
कृष्ण कन्हैया से बन गए भोलेनाथ

छुप गए आज सारे कहाँ
जो दिखाते थे रुबाब यहाँ
वायरस द्वारा हुए ऐसे हालात
मानव को दिखा दी असली औकात

ये महामारी है या नरभक्षी दानव
स्वयं घर में कैद हुआ है मानव
सामाजिक दूरी का जिसने रखा न ख्याल
झपटा महामारी ने फिर हुआ उसे मलाल

यह भी पढें   नेपाल चिकित्सक संघ ने की घोषणा की – आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सा सेवाएं आज से बंद

चकाचौंध में इंसान हुआ इतना अंधा
मारो और राज करो,बस बना उनका धंधा
भूल गया जग मे है वो भी मेहमान
क्रूरता से फिर ली क्यूँ लाखों की जान

नियम से बँधी प्रकृति, उसका नही कोई दोष
पालनहारी जग की जो,दिखाए कैसा वो रोष
हरियाली से सजी धरती, जीव हत्या पाप है
जो न समझे,समझो अब उसका विनाश है

घर मे रहो,हाथ को निरंतर साफ करो
बाहर जाकर बेवजह, महामारी से न मरो
अगर करते हो ,अपनी बीवी से प्यार
वो झाड़ू पोछा बर्तन से, कैसे करे इंकार।

यह भी पढें   मधेश प्रीमियर लीग का खिताब मिथिला वॉरियर्स के नाम
सारिका अग्रवाल
बिर्तामोड

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *