बसबरिया निवासी युवाओं का उदाहरणीय कार्यः व्यक्तिगत खर्च में राहत वितरण
अभिषेक यादव, सर्लाही ।
सर्लाही जिला स्थित बसबरिया गांवपालिका वार्ड नं. ५ धनगढा निवासी युवाओं ने एक उदाहरणीय कार्य शुरु किया है । कोरोना वायरस नियन्त्रण और रोकथाम के लिए राज्य ने पूरे देश में लकडाउन घोषणा की है, ऐसी पृष्ठभूमि में दैनिक ज्याला–मजदूरी कर परिवारों की लालनपालन करनेवाले विपन्न परिवार में खानेपीने की समस्या बढ़ती जा रही है । लेकिन राज्य की ओर से आजतक कोई भी राहत न मिलने पर यहां के स्थानीय युवाओं ने अपने निजी खर्च में राहत वितरण अभियान शुरु किया है ।
बसवरिया गांवपालिका वार्ड नं. ५ धनगढा निवासी युवाओं का कहना है कि ३७ दिनों से लकडाउन है, विपन्न लोग काम नहीं कर पा रहे हैं और घर में खाने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन सरकारी राहत अभी तक नहीं आया है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में धनगढा निवासी युवाओं ने अति विपन्न, असहाय और दैनिक मजदूरी कर जीवन निर्वाह करनेवालों को पहचान कर राहत स्वरुप खाद्यान्न वितरण किया है ।
स्थानीय युवा सुनिल कुमार यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से राहत स्वरुप बसबरिया गांवपालिका को १० लाख रुपैयां प्राप्त है, लेकिन उक्त रकम एवं राहत सामाग्री अभी तक गांवपालिका ने वितरण नहीं किया है । इसीलिए संकट रहे ३५ घरपरिवार को गांव के ही युवा ने व्यक्तिगत अर्थ संकलन कर राहत वितरण किया गया है । उनके अनुसार प्रतिपरिवार १० केजी चावल, १ केजी दाल, एक पैकेट नमक और हाफ लिटर तेल वितरण किया गया है ।
स्मरणीय है, सर्लाही जिला स्थित कई गांवपालिका में दूसरे चरण का राहत वितरण कार्यक्रम शुरु हो चुका है । लेकिन बसबरिया गांवपालिका में प्रथम चरणका राहत वितरण कार्य भी शुरु नहीं हो पाया है ।