अन्र्तराट्रीय श्रमिक दिवस पर सोना-चाँदी कारीगरो को राहत वितरण किया गया
नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल, १९ बैशाख । अन्र्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बांके जिला सुनचाँदी कारीगर ट्रेड युनियन ने सुनचाँदी कारीगरों को दूसरी चरण की राहत वितरण किया है ।
विश्वभर फैला कोरोना भाइरस (कोभिड –१९की संक्रमण से नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका में रहें लकडाउन से आर्थिक समस्या में रहें ३० लोग सुनचाँदी कारीगरों को श्रमिक दिवस के अवसर पर राहत वितरण किया गया है ।
नेपालगञ्ज के सुनचाँदी व्यपारी और कारीगरों के आर्थिक सहयोग में दूसरी चरण की राहत सामग्री वितरण किया गया कारीगरों के हित के लिये यह राहत वितरण सुनचाँदी व्यवसायी मोहम्मद हाशीम अन्सारी ने बताया ।
छ्रूटे हुये कारीगरों को आने वाली दिनों में व्यवसायियों के सहयोग अगर मिला तो पुनः राहत वितरण किया जाएगा बांके जिला सुनचाँदी कारीगर ट्रेड युनियन के अध्यक्ष रामजी गहतराज ने बताया ।
व्यवसायिओं ने थप सहयोग करना चाहते है तो मोहम्मद हाशीम अन्सारी को सम्पर्क करके सहयोग करने के लिये बांके जिला सुनचाँदी कारीगर ट्रेड युनियन के सदस्य अरुण सोनी ने अनुरोध किया है ।
इसे पहले बैशाख १७ गते ६० लोग कारीगरों को राहत वितरण किया गया था बाँके जिला सुनचांदी कारीगर ट्रेड युनियन के सदस्य वीरेन्द्र गहतराज ने बताया ।
अन्र्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस अर्थात मे १ के अवसर पर राहत सामग्री वितरण के समय पर सम्पूर्ण श्रमिकों को बाँके जिला सुनचाँदी कारीगर ट्रेड युनियन के अध्यक्ष रामजी गहतराज ने शुभकामना दिया ।