Tue. Apr 29th, 2025

मजदूर दिवस पर अररिया पुलिस ने मजदूरों का स्वागत कर बढ़ाया हौसला

माला मिश्रा जोगबनी । फारबिसगंज:-अररिया पुलिस ने मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों का स्वागत कर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें कोरोना संक्रमण के अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर काम करने की हिदायत भी दी।

अररिया के त्रिसुलिया घाट के करीब पलासी अररिया मार्ग पर हो रहे पुल निर्माण कार्य के साइट पर जाकर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार और नगर थाना एसएचओ किंग कुंदन के द्वारा वहां काम कर रहे मजदूरों को माला पहनाई गई और मास्क भी उनके बीच वितरण किया। मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस का कार्य सिर्फ कानून व्यवस्था देखना ही नहीं बल्कि समाज के लोगों के साथ जुड़कर सोशल कार्य भी करना है।

यह भी पढें   मदन भंडारी फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी उषाकिरण

और हमारा दायित्व है कि ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाया जाए जो कोरोना संक्रमण की अवधि में भी काम कर रहे हैं। इसलिए इनको सम्मानित किया जाना बहुत जरूरी है।

अगर ये कहा जाए,की दुनिया को चलाने में मुख्य भूमिका मजदूरों की होती है तो ये कहना गलत नहीं होगा।

01 मई को दुनिया के कई देश मजदूर दिवस मनाते हैं। भारत में पहली बार 01 मई 1923 को हिंदुस्तान किसान पार्टी ने मद्रास में मजदूर दिवस मनाया था।

यह भी पढें   आज का पंचांग:-* *आज दिनांक:- 28 अप्रैल 2025 सोमवार* शुभसंवत् :2082

01 मई को 80 से ज्यादा देशों में राष्ट्रीय छुट्टी होती है। वहीं, कनाडा में मजदूर दिवस सितंबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इन दिन को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। ये दिन पूरी तरह श्रमिकों को समर्पित है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *