कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद कोशी अस्पताल से ६ भारतीय नागरिक डिस्चार्ज
विराटनगर, ६ मई । कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद विराटनगर स्थित कोशी अस्पताल में उपचाररत ६ व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है । प्रदेश नं. १ के सामाजिक विकास मन्त्री जीवन घिमिरे ने बुधबार सुबह उन लोगों को पुष्पगुच्छा देकर अस्पताल से बिधाई किया । अस्पताल ने कहा है कि पिछली बार किए गए ३ परीक्षण में उन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिभ आया है, इसीलिए उन लोगों को डिस्चार्ज किया गया है । डिस्चार्ज होनेवाले सभी भारतीय नागरिक हैं ।
डिस्चार्ज होनेवाले सभी उदयपुर जिल्ला भुल्के स्थित मस्जिद में रहे जमाती हैं, उन लोगों में गत वैशाख ५ और ६ गते किया गया परीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई थी । कोशी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ट डॉ. संगीत मिश्र को कहना है कि ठीक होकर घर जानेवाले कई लोगों में पुनः कोरोना दिखाई दे रही है, इसीलिए डिस्चार्ज हुए सभी को विराटनगर–१४ स्थित रानी मर्कज में रखा जाएगा ।
स्मरणीय है, विराटनगर स्थित कोरोना विशेष अस्पताल में भर्ती होनेवाले कोरोना संक्रमितों की कूल संख्या ३१ है ।