Tue. Apr 29th, 2025

नेकपा विवादः ओली को प्रधानमन्त्री या पार्टी अध्यक्ष में से एक को चुनना होगा

काठमांडू, ६ मई । नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के भीतर जारी आन्तरिक विवाद समाधान के लिए वैशाख २५ गते स्थायी कमिटी मिटिङ होने जा रहा है । गत हफ्ता सम्पन्न पार्टी सचिवालय बैठक ने यह निर्णय किया है । उसके बाद कहा गया था कि प्रधानमन्त्री भी रहे पार्टी अध्यक्ष केपीशर्मा ओली और कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड बीच जारी विवाद भी अंत हो गया । लेकिन पूर्व माओवादी पक्षधर नेताओं का कहना है कि दो शीर्ष नेताओं के बीच जारी विवाद अंत नहीं हुआ है ।
विशेषतः प्रचण्ड पक्षधर नेताओं को मानना है कि ओली सहमति अनुसार काम नहीं कर रहे हैं । प्रधानमन्त्री ओली की मनमानी को मध्यनजर करते हुए नेकपा के २० स्थायी कमिटी सदस्यों ने स्थायी कमिटी मिटङ मांग करते हुए लिखित रुप में अध्यक्ष द्वय ओली और प्रचण्ड को निवेदन दिया था । आज आकर निवेदन देनेवाले सदस्यों का कहना है कि प्रधानमन्त्री ओली को प्रधानमन्त्री पद या पार्टी अध्यक्ष पद में से किसी एक को चुनना होगा । स्थायी कमिटी मिटिङ होने से दो दिन पहले उन लोगों ने यह डिसिजन किया है । कहा गया है कि अब पार्टी में एक व्यक्ति एक पद का सिद्धान्त पूर्ण रुप में कार्यान्वयन करना चाहिए ।
स्थायी कमिटी मिटिङ मांग करनेवाले २० सदस्यों के बीच मंगलबार सम्पन्न सामूहिक बैठक ने निर्णय किया है कि वैशाख २५ गते होनेवाले स्थायी कमिटी बैठक में वे लोग यही मांग के साथ प्रस्तुत होंगे । इसीतरह अध्यादेश प्रकरण, कोरोना महामारी और एक व्यक्ति, एक पद संबंधी वैधानिक व्यवस्था कार्यान्वयन के लिए यही वे लोग दबाव देनेवाले हैं । बैठक में सहभागी एक सदस्य का कहना है कि अगर पार्टी को बचाना है तो अब यही विकल्प मात्र बांकी है । उन्होंने यह भी कहा है कि आज के दिन सभी समस्याओं का जड़ प्रधानमन्त्री ओली ही हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *