अमेरिका में कोरोना वायरस पर शाेध कर रहे चीनी प्रोफेसर की हत्या, सेलुलर तंत्र को समझने के बहुत करीब थे
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत में कोरोना वायरस के बारे में शोध कर रहे चीनी प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह प्रोफेसर कोरोना वायरस के सेलुलर तंत्र का पता लगाने के बहुत करीब पहुंच गए थे, जो इस संक्रमण के इलाज में बहुत मददगार है। प्रांत की राजधानी पिट्सबर्ग के उत्तर में स्थित रॉस शहर में 37 साल के प्रोफेसर बिंग लियू की उनकी घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। रॉस पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रोफेसर लियू पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी में मेडिसिन विभाग में काम करते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर के घर के पास ही एक कार में 46 साल के हाओ गु नामक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस का मानना है कि हाओ ने ही प्रोफेसर की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस को यह भी लगता है कि ये दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे। प्रोफेसर की हत्या पर पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और उन्हें बहुत तेज दिमाग वाला व्यक्ति बताया है। वहीं, प्रोफेसर के सहयोगियों ने कहा कि वह कोरोना वायरस से सेलुलर तंत्र को समझने के बहुत करीब पहुंच गए थे।
