सान की ओर से पत्रकार महासंघ को मास्क और थर्मल गन सहयोग
काठमांडू, १२ अप्रील । सर्जिकल सप्लायर्स एसोसियसन (सान) ने नेपाल पत्रकार महासंघ काठमांडू शाखा को करिब १००० थान सर्जिकल मास्क र एक थान थर्मल गन हस्तान्तरण किया है । कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जोखिम को मध्यनजर करते हुए सान ने यह सहयोग किया है ।
सर्जिकल सप्लायर्स एसोसिएसन (सान) के अध्यक्ष रमण कायस्थ ने महासंघ काठमांडू शाखा के अध्यक्ष शन्तराम विडारी को सहयोग समाग्री हस्तान्तरण करते हुए कहा कि लकडाउन की अवधि में पत्रकारों को भी अग्रमोर्चा में रहकर काम करना पड़ता है, इसीलिए पत्रकारों की सुरक्षा को मध्यनजर करते हुए उल्लेखित परिणाम में मास्क और थर्मल गन प्रदान की गई है । उन्होंने आगे कहा– ‘पत्रकारों की सुरक्षा मेरा भी कर्तव्य है, इसीलिए अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग करने को मन किया ।’
स्वास्थ्य सामाग्री ग्रहण करते हुए अध्यक्ष विडारी ने कहा कि संकटपूर्ण घडी में विभिन्न दाताओं से प्राप्त सहयोग सामाग्री अग्रमोर्चा में रहकर काम करनेवालें पत्रकारों को दिया जा रहा है और यह शीलशीला जारी है । उनका कहना है कि महासंघ में आनेवाले पत्रकारों की तापमान परीक्षण के लिए थर्मल गन प्रयोग में लाया जाएगा । कार्यक्रम में सान के उपाध्यक्ष हरि रञ्जितकार, सचिव सुदन पराजुली तथा विभिन्न मीडिया से संबंद्ध पत्रकारों की उपस्थिति थी ।