Tue. Apr 29th, 2025

तरुण दल 300 लोगो को नित्य खिला रहा है खाना 


माला मिश्रा बिराटनगर । नेपाली कांग्रेस आबद्ध तरुण दल मोरंग जिला कार्यसमिति लगातार 37 दिनों से गरीब , असहाय व अस्पताल के मरीज व उनके देख रेख कर रहे लगभग 300 लोगो को नित्य खाना खिला रहा है । उपरोक्त जानकारी देते हुए नेपाली कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रंजीत झा ने बताया कि लॉक डाउन के कुछ दिनों बाद से यह कार्यक्रम चालू है जो आगामी दिनों में लॉक डाउन रहते जारी रहेगा । इस कार्य मे तरुण दल का सभापति संजय थापा के नेतृत्व में ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष व ने वी संघ के सदस्यगण सक्रिय हो सेवा दे रहे है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *