कोरोना से दुनिया में मरने वालों की संख्या 2,88,180जबकि, 43 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित
न्यूयॉर्क, एजेंसियां।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 2,88,180 हो गई है जबकि, 43 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। कनाडा में अब तक इस महामारी से पांच हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं अमेरिका में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क सिटी में जून तक लॉकडाउन से छूट मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि प्रांत के तीन क्षेत्रों को 15 मई से फिर से खोलने की तैयारी है। अमेरिका का न्यूयॉर्क प्रांत महामारी से सर्वाधिक प्रभावित है। बीमारी से अब तक यहां 26 हजार से अधिक लोगों की जहां मौत हो चुकी है वहीं साढ़े तीन लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क शहर में 15 हजार लोगों की मौत हुई है।
