एक बार फिर कैलाश शाह बने लायंस क्लब ऑफ मिल्स एरिया बिराटनगर का अध्यक्ष
माला मिश्रा बिराटनगर । लायंस क्लब आफ मिल्स एरिया विराटनगर का अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में एक बार फिर कैलाश शाह 2020-2021 के लिए निर्वाचित हुए।इसके अलावा वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रहलाद बस्नेत, उपाध्यक्ष क्रमशः संदीप बगेड़िया , संजय कलवार , सचिव योगेंद्र शाह, कोषाध्यक्ष राजेश खण्डेलबाल, उप कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार चौधरी, उप सचिव भरत धंगल, सक्रिय सदस्य क्रमशः रमेश शाह, सूर्यमान ब्रजचार्य, बिजय शाह के अलावा वरिष्ठ सलाहकार टीम में मनोज कुमार साह, गणेश प्रसाद सिन्हा, दीपक रजक , राजेन्द्र साह, बिजय साह का चयन किया गया है । इधर नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनके शुभचिंतक व लायंस के अधिकारी व सदस्यगण ने उन्हें बधाई दिया है ।