सीमा पर भारतीय नागरिक को नेपाल प्रवेश रोकने के लिए सुरक्षाकर्मी द्वारा हवाई फायर
दक्षिण झापा के कचनकबल–१ घेराबारी में शनिबार नेपाल प्रवेश करने के क्रम मे् भारतीय नागरिक को रोकने के लिए सीमा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने हवाई फायर की है।
सशस्त्र प्रहरी बल २ नं हेडक्वार्टर भद्रपुर के सशस्त्र प्रहरी उपरीक्षक रेशमकुमार थक्सु ने बताया की रात ९ः३० बजे घरेलु हथियार के साथ डेढ सौ की सङ्ख्या में भारतीय नागरिक १२५÷१० नम्बर के सीमास्तम्भ नजदीक से नेपाली सुरक्षा चौकी में बहस करते हुए नेपाल आना चााह रहे थे उन्हें रोकने के लिए एक राउण्ड हवाई फायर किया गया ।
नेपाली सुरक्षाकर्मी द्वारा हवाई फायर करने पर वो भाग गए । भारतीय नागरिक नेपाली भूमि में किए गए मकई के खेती के बाद उपजाए हुए मकई को ले जाना चााहते थे । इसी क्रम में झापा के सीमा क्षेत्र में नेपाली सुरक्षा चौकी में हुई यह तीसरी घटना है ।

रासस