नीति तथा कार्यक्रम पुनरलेखन और एमसीसी पास करने के लिए कांग्रेस ने किया आग्रह

काठमांडू, १७ मई । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा घोषित नीति तथा कार्यक्रम को पुनरलेखन और अमेरिकी मिलेनियम च्यालेन्ज कर्पोरेसन (एमसीसी) को संसद् से पास करना होगा । शनिबार संसद् सचिवालय में एक प्रस्ताव दर्ता कराते हुए कांग्रेस ने घोषित नीति तथा कार्यक्रम को पुनरलेखन के लिए आग्रह किया है । कांग्रेस को मानना है कि घोषित नीति तथा कार्यक्रम अनावश्यक है ।
कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत पुनरलेखन प्रस्ताव में कांग्रेस सांसद् डा. मिनेन्द्र रिजाल, पुष्पा भुसाल और संजयकुमार गौतम ने हस्ताक्षर किया है । प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि सरकार द्वारा घोषित नीति तथा कार्यक्रम कोरोना महामारी को संबोधन नहीं किया है, विदेश में रहे नेपाली नागरिकों की सुरक्षा, उद्धार और व्यवस्थापन के लिए भी नीति तथा कार्यक्रम उपर्युक्त नहीं है । विदेश में रहे नेपाली नागरिकों को नेपाल लाने के लिए आग्रह करते हुए कांग्रेस ने ऐसा कहा है ।
इसीतरह नेपाली कांग्रेस ने कहा कि एमसीसी कोई भी ऋण सम्झौता नहीं है, अनुदान है । इसीलिए एमसीसी पास करने के लिए भी कांग्रेस ने सरकार से आग्रह किया है ।