सीमा पर भारत के बराबर सशस्त्र प्रहरी का स्थायी बोर्डर अब्जर्भेसन पोस्ट बनाया जाएगा
काठमाडौं –
सरकार ने सीमा नाका सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए सशस्त्र प्रहरी के स्थायी बोर्डर अब्जर्भेसन पोस्ट (बीओपी) की संख्या भारत के बराबर करने के लिए चार गुणा अधिक बढा दी है ।
फिलहाल सीमा नाका में १ सौ २० स्थायी बीओपी है जिसे बढा कर ५ सौ किए जाने की तैयारी गृह मन्त्रालय लेने की हेै।

इसके लिए गृहमन्त्री रामबहादुर थापा ने सशस्त्र प्रहरी को खाका बनाने का निर्देशन दे दियाा है।
सशस्त्र प्रहरी के महानिरीक्षक शैलेन्द्र खनाल ने भारत और चीन दोनों ओर स्थायी बीओपी की संख्या बढाने की तैयारी और उसके अनुसार खाका तैयारी करने की जानकारी दी है ।
राजधानी दैनिक में प्रकाशित