दस और लोगों में संक्रमण के साथ ही नेपाल मेंं संक्रमितों की संख्या २९१ हुई
काठमाडौं :
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने १० और लोगों में कोरोना भाइरस संक्रमण की पुष्टि की है ।
रविवार सुबह प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालयका सह–प्रवक्ता डा. समिरकुमार अधिकारी ने नेपाल में १० और लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने की जानकारी दी ।

इसके साथ ही नेपाल मेंं संक्रमित की संख्या २९१ हो गई है ।
मन्त्रालय के सह–प्रवक्ता डा. अधिकारी के अनुसार राष्ट्रिय जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला काठमाडौं में हुए परीक्षण में १० और लोगों में कोरोना वायरस मिला है ।।