जोगबनी निवासी राघब का सड़क दुर्घटना में निधन ,शोक का माहौल
माला मिश्रा जोगबनी
जोगबनी वार्ड 10 निवासी घनश्याम मिश्र का भतीजा व पवन मिश्र का पुत्र का शनिवार के लुधियाना के एक अस्पताल में निधन हो गया । परिजनों ने बताया 26 वर्षीय राघब तीन दिन पहिले सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती था। जैसे ही इस दुःख खबर की सूचना लोगो को मिली लोग उसके घर पहुच ढांढस बढ़ाया । मृतक का चाचा ने बताया वह लुधियाना का एक गारमेंट फैक्टरी में काम करता था व अविवाहित तथा अपने पिता का इकलौता पुत्र था । इस दौरान इस वार्ड में शोक का माहौल व्यप्त है ।इस दुःखद घटना पर हरेराम चौधरी , डॉ अमरनाथ झा , लक्ष्मीकांत झा , अमरनाथ झा , उदित मिश्र , राजकुमार राय , रबिन्द्र झा , सुनील झा, गणेश चौधरी , रजनीश झा , राजीव झा , अमित झा , अजय मिश्र , राघब मिश्र , वरुण मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने शोक सम्बेदना जताया है ।