शराब के भठ्ठी मे चोरी कर रहे एक भारतीय नागरिकको नवलपरासी मे रंगेहाथ पकडा गया
रबिन्द्र यादव / नवलपरासी पश्चिम,१८ मई ।शराब के भठ्ठी मे चोरी कर रहे एक भारतीय नागरिकको स्थानिय ने रंगेहाथ पकड कर पुलिसको शौप दिया है । नवलपरासी पश्चिम जिल्ला के प्रतापपुर गाव पालिका वडा नं ६ हरपुर ( झुलनिपुर भन्सार चोक ) मे चोरी कर रहा था कि सुबह ३ बजे स्थानीय ने पकड लिया । पकडा गया व्यक्ति भारत महाराजगन्ज जिला के झुलनिपुर गाव के रहने वाला अन्दाजी बर्ष १८ का मेहताब अन्सारी होने कि खबर नेपाल पुलिस ने दि है । अभि उसे गुठी परसौनी के पुलिसको सौप दिया गया है । नेपाल पुलिस के अनुसार १४ दिन के लिए उसे क्वारेन्टाइन भेज देने कि जानकारी मिली है उसके बाद कार्यवाही कि प्रक्रिया अागे बढाने कि बात पुलिस ने बताइ है । अन्सारी ने तिन शराब के भठ्ठी मे ताला तोडकर चोरी किया था । गण्डक पश्चिमी नहर के पानी बन्द होने से नहर के फाटक के निचे से चोर नेपाल प्रवेश किया था । वही बीस मिटर दुर पर सशस्त्र प्रहरी नेपाल के जवान बोर्डर पे लकडाउन का निगरानी कर रहै थे । नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवान निगरानी के बावजुद चोरी होने से स्थानीय लोग चौकित हो रहै है कि अाखिर कैसे नेपाल पुलिस निगरानी कर रही है । चोर के पास से ताला तोडने कि हथियार भि मिला है । उसी बजार मे नहर के पानी जबजब बन्द हुअा तबतब चोरी होने कि बात स्थानिय लोग ने जानकारी दि है । बजार मे १७ /१८ बार चोरी होने कि बात बताइ जा रहि है । उसके साथ अाए उसके हि गाव के दो लोग फरार हो गए है, सिर्फ वही पकडे जाने कि खबर है ।