काठमांडू उपत्यका में ५ सहित २७ नयां कोरोना संक्रमित पहचान में, कूल संक्रमितों की संख्या ४०२
काठमांडू, १९ मई । नेपाल में आज (मंगलबार) पुनः २७ नयां व्यक्ति में कोरोना वायरस की संक्रमण पुष्टी हुई हैं । नयां संक्रमित २७ में ५ काठमांडू उपत्यका के भीतर रहनेवाले हैं । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने इस बात की पुष्टी की है । मन्त्रालय के अनुसार काठमांडू में ३, ललितपुर और भक्तपुर में एक–एक नयां संक्रमित हैं ।
मन्त्रालय के अनुसार मंगलबार झापा में ९, कपिलवस्तु में ४, मोरङ और सुनसरी में १–१, सर्लाही में २, मकवानपुर, रामेछाप, सिन्धुली, नवलपरासी और लमजुङ जिलों में १–१ नयां संक्रमित मिले हैं । इसके साथ नेपाल में कूल संक्रमितों की संख्या ४०२ पहुँच गई है । कोरोना से ठीक होकर ३७ व्यक्ति अपने घर वापस हो चुके हैं । मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. विकास देवकोटा के अनुसार ३६ जिला में कोरोना संक्रमण हो चुका है ।