प्रधानमन्त्री ओली में अल्पज्ञान और अहंकार, जो देश को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैंः डा. भट्टराई
काठमांडू, १९ मई । जनता समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई ने दावा किया है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली में घोर अल्पज्ञान और अहंकार है, जो देश को बर्बादी की ओर ले जा रही है । डा. भट्टराईको मानना है कि सरकार द्वारा प्रस्तुत नीति तथा कार्यक्रम के संबंध में संसद् उठाया गया सवाल का जबाव देते वक्त प्रधानमन्त्री ओली में इसतरहका चरित्र दिखाई दिया है ।
डा. भट्टराई को मानना है कि प्रधानमन्त्री ओली में अपनी कमजोरी स्वीकार करने की ताकत नहीं है । प्रधानमन्त्री ओली को संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा है– ‘कोरोना, राष्ट्रीयता, लोकतन्त्र की व्याख्या सुनते हैं तो अल्पज्ञान और अहंकार भयंकर ‘ककटेल’ दिखाई देती है । लिपुलेक नक्सा को भजाकर कुशासन संचालन करने की और देश को बर्बादी की ओर ले जाने की इच्छा उनमें दिखाई दी है ।’