आज नयां नक्सा सार्वजनिक करने की तैयारी में भूमि व्यवस्था मन्त्रालय
काठमांडू, २० मई । भूमि व्यवस्था, सहकारी तथा गरीबी निवारण मन्त्रालय की ओर से आज नेपाल का नयां नक्सा सार्वजनिक हो रहा है । गत सोमबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने लिपुलेक, कालापानी तथा लिम्पियाधुरा को समेटकर नयां नक्सा जारी करने का निर्णय पास किया है । मन्त्रिपरिषद् बैठक द्वारा किया गया उक्त निर्णय के अनुसार ही भूमि व्यवस्था मन्त्रालय की ओर आज नक्सा जारी करने की तैयारी है ।
मन्त्रालय स्रोत का कहना है कि कुछ प्राविधिक कार्य बांकी है, उसमें काम हो रहा है । कहा गया है कि सभी प्राविधिक काम आज ही सम्पन्न होनेवाला है, उसके बाद नक्सा सार्वजनिक किया जाएगा । स्मरणीय है, भूमि व्यवस्था, सहकारी तथा गरीबी निवारण मन्त्री पद्मा आर्यालय ने कहा है कि नेपाल का नयां नक्सा सार्वजनिक करने लिए मन्त्रिपरिषद् निर्णय लेते ही विभिन्न संचार माध्यम तथा सामाजिक संजाल में सार्वजनिक जो नक्सा है, वह त्रुटिपूर्ण है । इसीलिए वास्तविक नक्सा के लिए धैर्य करने के लिए मन्त्री आर्याल ने कहा है ।