Wed. Apr 23rd, 2025

काठमांडू सहित विभिन्न जिलों में ३२ लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टी, कूल संक्रमितों की संख्या ५४८

काठमांडू, २३ मई । काठमांडू सहित देश के विभिन्न भूभाग में ३२ व्यक्ति नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय द्वारा शनिबार सुबह सार्वजनिक तथ्यांक अनुसार काठमांडू, कपिलवस्तु, सर्लाही, बारा, रुपन्देही और चितवन में कूल ३२ संक्रमित पहचान में आए हैं । मन्त्रालय ने कहा है कि आज पहचान में आए नयां संक्रमित सहिन नेपाल में कूल संक्रमितों की संख्या ५४८ पहुँच गई है ।
मन्त्रालय के अनुसार पिछली बार सर्लाही में सबसे अधिक १३ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । सर्लाही जिला स्थित गोडौता और कविलास नगरपालिका स्थायी निवासी १३ लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है । उसके बाद कपिलवस्तु जिला वाणगंगा नगरपालिका में ८, रुपन्देही जिला स्थित गैडहवा और रोहिणी गांवपालिका में ८ और चितवन, बारा, काठमांडू, में १–१ व्यक्ति को कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed