Tue. Apr 22nd, 2025

जोगबनी में कोरोना पोजेटिव मिलने से एक वार्ड के इलाके को किया गया सिल ।

जोगबनी अररिया

जोगबनी नगर पंचायत में बीते मंगलवार को खजुरबाड़ी वार्ड पांच एक कोविड – 19 पोजेटिव मरीज मिलने के बाद उक्त स्थल को अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज के द्वारा कंटेनमेंट जाॅन घोषित करने के गुरुवार को नगर प्रसाशन के द्वारा खजूरबारी स्थित वार्ड संख्या पाच में पोजेटिव मरीज मिले संबंधित स्थान पर लगभग 50 घरों वाली मुहल्ले को सील कर दिया गया है । सील वाली इलाके के लोगो के रोजमर्रा के जरूरत के सामानों के लिये नगर प्रसाशन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है । जिसमे (1) किराना व दूध के लिए – भरत साह संपर्क नंबर 7482081591,हेमंत राम-9162914443,दिनेश राम-7320063799, (2) सब्जी के लिए – बिनोद साह-7484072012,संजय पासवान-7762902217 (3) दवा दुकान के लिए – रौशन अली -7061596601 (4)गैस के लिए – उषा गैस एजेंसी – 9572331174 (5)पानी के लिये प्रेरणा जल वाटर प्लांट -9955186555 (6) बैंकिंग सेवा के लिये सीएसपी एसबीआई जोगबनी (रंजन धर) – 7481815151 सार्वजनिक किया गया है । उक्त सीलिंग वाली स्थल मे रह रहे लोगों की आवश्यक सामग्री खरीद हेतु उक्त निम्नकित नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। जरूरत के सामग्री को आपूर्तिकर्ता के द्वारा घर तक पहुचा दिया जाएगा आपूर्तिकर्ता को उचित मूल्य का भुगतान कर सामग्री/सेवा प्राप्त किया जा सकता है । किसी भी प्रकार कि कठिनाई होने के स्थिति में सुरेन्द्र चौधरी कर संग्राहक नगर पंचायत जोगबनी के सम्पर्क नम्बर 9939973568 से सम्पर्क किया जा सकता है। वही इस इलाके में किसी भी व्यक्तियो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । उक्त संबंध में जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश ने बताया की कोविड 19 मरीज मिलने के बाद आलाधिकारियों के निर्देशानुसार संबंधित जगह को सील कर दिया गया है साथ ही इस इलाके में किसी भी ब्यक्ति के प्रवेश को निषेध कर दिया गया है सील किये गए स्थान पर गार्ड की तैनाती की जाएगी उन्होनो यह भी कहा कि सीलिंग वाले इलाके में रह रहे लोगो के जरूरत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि घबराए नही लॉक डाउन का पालन करे व शारीरिक दूरी का ख्याल रखें बेवजह बाहर न निकले साथ ही सेनिटाइजर व मास्क का प्रयोग करे यथा सम्भव अपने अपने घरों के आसपास साफ सफाई का भी ख्याल रखें। वही आसपास के इलाकों के लोगो मे दहशत का माहौल ब्याप्त है डर का आलम यह है कि संबंधित इलाके में लोगो का आवागमन कम हो गया । आस पास के क्षेत्रों की सड़के सुनसान है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed