नेपाल में फसे बिहार के 496 लोगो को भेजा गया गृह जिला
माला मिश्रा बिराटनगर। अनुमंडल पदाधिकारी योगेश कुमार सागर के देख रेख में नेपाल में फसे बिहार के विभन्न जगहों के 496 प्रवासी भारतीयों को रिसीव कर अररिया तथा वहाँ से सभी को होम जिला भेजा गया। इस मौके पर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित आईसीपी में मौजूद मेडिकल टीम ने सभी को बारी बारी मेडिकल जांच किया जिसके बाद सभी को बस से अररिया भेजा गया जहा से सभी को उनके घर के लिए भेजा गया। मंगलवार से नेपाल में फसे बिहार के लोगो को भेजना शुरू हुआ हालांकि पहिला दिन लोग नही पहुच दूसरा दिन 29 तीसरा दिन 201 तथा चौथा दिन शुक्रवार को सबसे अधिक 266 लोग को भेजा गया । इस मौके पर केम्प में मौजूद चिकित्सक दल ने सभी का थर्मल स्क्रीनिंग किया। अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि अभी सिर्फ नेपाल में फसे बिहार के लोगो को भेजा जा रहा है । यह केम्प पांच दिनों तक निर्धारित 10 बजे से 5 बजे तक रहेगा । इस मौके पर केम्प में एसएसबी , नगरपंचायत कर्मी व स्थानीय पुलिस सक्रिय रह सेवा
दे रहे है ।