लाकडाउन आगामी जेठ ३२ गते तक । एयरपोर्ट असाढ १६ गते तक बंद
आज हुए मन्त्रपिरिषद के बैठक में आगामी जेठ ३२ गते तक लकडाउन का समय बढाने का निर्णय किया है । शनिवार शाम प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास बालुवाटार में हुए बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा और विमानस्थल असार १६ गते तक बन्द करने का निर्णय किया है।
विदेश में फसे नेपाली को लाने के लिए कार्ययोजना स्वीकृत की गई है । सरकार विदेश में फसे नेपाली को वहाँ स्थित नेपाली दूतावास में नाम दर्ता करा कर प्राथमिकता के आधार में स्वदेश लाने की तैयारी की है । नेपाल लाने के बाद काठमाडौं के होटल में १४ दिन क्वारेन्टाइन में रखकर जिला प्रवेश कराने की योजना बनाई गई है ।
