विदेशों से आनेवाले नागरिकों की व्यवस्थापन–जिम्मेदारी नेपाली सेना को
काठमांडू, १ जून । सरकार ने निर्णय किया है कि कोरोना (कोभीड–१९) महामारी के कारण नेपाल आनेवाले नेपाली नागरिकों की व्यवस्थापन की जिम्मेदारी नेपाली सेना को दी जाएगी । स्वदेश आने के लिए इच्छुक नागरिक लाने के लिए और नेपाल आने के बाद उन लोगों की व्यवस्थापन के लिए २६ सूत्रीय कार्ययोजना जारी करते हुए सरकार ने ऐसा कहा है ।
उपप्रधानमन्त्री तथा उच्चस्तरीय समन्वय समिति के संयोजक ईश्वर पोखरेल ने आइतबार कार्ययोजना में हस्ताक्षर किया है । उक्त २६ सूत्रीय कार्ययोजना मन्त्रिपरिषद् ने भी स्वीकृत किया है । स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार १० दिनों के भीतर विदेशों से आनेवाले नागरिकों के लिए क्वारेन्टाइन निर्माण किया जाएगा । इसके लिए खरिपाटी, इचुंगु आवास क्षेत्र, मनमोहन अस्पताल दहचौक, काठमांडू मेडिकल कॉलेज दुवाकोट लगायत क्षेत्र में क्वारेन्टाइन निर्माण करने की तैयारी है ।
क्वारेन्टाइन निर्माण की जिम्मेदारी शहरी विकास मन्त्रालय को दी गई है । विदेशों से नेपाली नागरिक आने के बाद उन लोगों की सुरक्षा और व्यवस्थापन की जिम्मेदारी नेपाली सेना को दी गई है ।