नेपाल के उच्च व्यापारिक घराना के लोग जुवा–घर से गिरफ्तार
काठमांडू, २ जून । लकडाउन की समयावधि में होटल में जमा होरक जुवा खेलनेवाले नेपाल के उच्च व्यापारिक घराने के व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कमलादी स्थित गगौंर बुटिक होटल से उन लोगों को सोमबार रात में गिरफ्तार किया गया है । इसतरह गिरफ्तार होनेवाले व्यक्तित्व हैं– रामचन्द्र संघाई, अशोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, नन्द शर्मा, विमल खेतान, विमल अजुवा और निक्की जोगाई ।
स्मरणीय है, निक्की जोगाई होटल संचालक हैं । इसीतरह रामचन्द्र संघाई ‘संघाई ग्रुप’ के एमडी है और अशोक अग्रवाल विशाल ग्रुप के एमडी है । वे लोग क्वाइन और चिप्स प्रयोग कर होटल में जुवा खेल रहे थे । पुलिस ने कहा है कि उन लोगों के साथ में रहे २ लाख ७७ हजार नगद और कुछ क्वाइन भी बरामद किया गया है ।