७२ वें दिन का लकडाउन, राजधानी की सडकों में सवारी साधन में वृद्धि
३ जून, काठमांडू । कोरोना वाइरस (कोभिड–१९) रोकथाम तथा नियन्त्रण के लिये सरकार द्वारा जारी किया गया लकडाउन का आज ७२ वां दिन है । लकडाउन जारी होने के बाबजुद भी बुधवार उपत्यका में सवारी आवत जावत में वृद्धि हुई है ।
गत चैत्र ११ गते से किया गया लकडाउन के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है । जिससे लोग लकडाउन का परवाह नहीं करते हुये अपने अपने काम पर जाना शुरु कर दिया है । फलश्वरुप उपत्यका के मुख्य सडक में सवारी साधन का चाप बढते हुये नजर आ रही है । शनिवार की मन्त्रीपरिषद् बैठक ने लकडाउन को बढाकर ३२ गते ज्येष्ठ तक किया है ।
बुधवार उपत्यका के विभिन्न स्थानों में पहुंचने पर सवारीसधान का आवागमन बढते हुये देखा गया है । उपत्यका के तिनकुने, बानेश्वर, माइतीघर, थापाथली, सुन्धारा, जमल, दरबारमार्ग इत्यादि स्थानों में सवारी साधन का चाप अत्याधिक बढ गया है । जिससे मुख्य मुख्य चौक में सवारी जाम भी हुयी है । प्रहरी ने भी सवारी जांच में थाडी सी ढिलाई कर दिया है ।